वाराणसी : प्रशिक्षण के लिए जा रही EVM वाहन को सपाइयों ने रोककर किया बवाल, DM ने कहा EVM सुरक्षित
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद के पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम के अलावा खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से प्रशिक्षण के लिए यूपी कॉलेज लेकर जाए जा रहे इवीएम को रास्ते में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोककर हंगामा कर दिया गया है। जिसके बाद जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने स्पष्ट किया की ये सभी ईवीएम मशीनों का संबंध चुनाव से नहीं है। जिसके बाद स्थिति को गंभीर होता देख जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत कर मामले को संभाला।
जिलाधिकारी ने हंगामा कर रहे लोगों को स्ट्रॉन्ग रुम को चेक करवाने का आश्वसन दिया। जिलाधिकारी ने मीडिया से बताया की जिसे भी शंका हो वो स्ट्रांग रुम को चेक कर सकते हैं। जिलाधिकारी के अनुसार जो वाहन जा रही थी उसपर प्रशिक्षण से संबन्धित 20 ईवीएम रखी हुई थी और कोई बोल्ट ईवीएम नहीं है, लोगों में भ्रम फैला है। भ्रम फैलने और भीड़ बढ़ने की वजह से यहां ज्यादा कन्फ्यूजन हुआ और अफवाह फैलती गई। जिसके बाद ईवीएम का मिलान कराकर प्रत्याशियों को संतुष्ट कराया जा रहा है। जो ईवीएम चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वो सभी स्ट्रांग रूम में CRPF के निगरानी में सील बंद हैं और उसकी CCTV द्वारा निगरानी भी लगातार की जा रही है। जिसे सभी राजनीतिक दलों के लोग देख भी रहे हैं।