AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 16 MAR 2022 ⚡ 1922

वाराणसी : चौक पुलिस ने चोरी की बुलेट के साथ चोर को किया गिरफ्तार, ढाई महीने पहले की थी चोरी

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : बुधवार को चौक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक बुलेट मोटर साइकिल लेकर कर्णघंटा के पास गाड़ी को बेचने की नियत से खड़ा है, एसा प्रतीत हो रहा है कि आपके क्षेत्र से जो बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हुई थी वही है। इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर पैदल ही कर्णघण्टा तिराहे की तरफ समस्त उपस्थित पुलिस बल के साथ निकल पड़ा कर्ण घण्टा तिराहे से 50 मीटर पहले मुखबिर ने बुलेट गाड़ी पर बैठे व्यक्ति के तरफ इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है और मुखबिर चला गया। जिसके बाद चौक पुलिस ने कर्णघंटा से एक युवक को चोरी की बुलेट बाइक के साथ पकड़ा। पकड़े गए युवक ने बुलेट का नंबर चेंज कर दिया था। बरामद बाइक ढाई महीने पहले 2 जनवरी को सौरा कुआं से चोरी हुई थी। SHO चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मोहम्मद राशिद पुत्र हफीजुररहमान निवासी निवासी D41/22 खारी कुआं रामापुरा (दशाश्वमेध) को चोरी की बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि ये बुलेट बाइक चोरी की है। ढाई महीना पहले सौरा कुआं चौक ने अर्जुन वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ राजेश वर्मा निवासी औसानगंज ने चोरी कर मुझे बेचने के लिये दिया था। युवक ने बताया कि हम दोनों लोग मिल कर चोरी करते हैं। उस दिन मै थोड़ी दूरी पर खड़ा था और अर्जुन बुलेट चोरी करके लाया था मैने पुलिस से बचने के लिये बुलेट गाड़ी का न0 हटा कर दूसरा न0 प्लेट जिसका नंबर यूपी 65 AF 4442 लगा दिया था जिससे पकड़ा न जा सकूं।

प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 मार्च को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में एक वहां चोर मोहम्मद राशिद पुत्र हफीजुररहमान निवासी निवासी डी 41/22 खारी कुआ रामापुरा थाना दशाश्वमेध वाराणसी उम्र 27 वर्ष सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या -02/2022 धारा 379,411,467,468,420 आईपीसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी को कर्णघण्टा के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, सब इन्स्पेक्टर अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर गौरव उपाध्याय, हेड कांस्टेबल यशवन्त सिंह, कांस्टेबल बृजेश प्रताप, कांस्टेबल सुशान्त गुप्ता, कांस्टेबल इन्द्रेश दूबे एवं कांस्टेबल विरेन्द्र पाल थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी ने मुख्य भूमिका निभाई।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : चौक पुलिस ने चोरी की बुलेट के साथ चोर को किया गिरफ्तार, ढाई महीने पहले की थी चोरी, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
16/03/2022
904
1
Google News + AMP Verified