वाराणसी : चौबेपुर पुलिस ने रिचा सिंह हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार, दिसंबर में हुई थी हत्या
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : चौबेपुर पुलिस ने बरियासनपुर रिंग रोड से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेश यादव (30) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुस्तफाबाद गांव में दिसंबर में ऋचा उर्फ जूही नामक महिला का रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम गोबरहा में हुई रिचा सिंह की हत्या में फरार आरोपी राजेश यादव (30) निवासी चौबेपुर इस समय बरियासनपुर रिंग-रोड के पास मौजूद है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ बरियासनपुर रिंग-रोड के पास पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/323/302/201 के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, कांस्टेबल गुलशन कुमार, कांस्टेबल राम प्रताप, कांस्टेबल अतुल कुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।