वाराणसी : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : मंगलवार शाम ट्रक के चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई-अदलपुरा मार्ग पर बुजुर्ग अपने भतीजे के साथ जा रहा था दुर्घटना के बाद बुजुर्ग का भतीजा बच गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरौली गोपीगंज जनपद भदोही निवासी श्यामलाल पाल मंगलवार सुबह अपने साले के लड़के राकेश के साथ अपने लड़के के ससुराल बढईनी थाना राजातालाब आये हुए थे, मृतक बुजुर्ग तीन भाईयो में तीसरे नम्बर का थे।। उसके बाद वह शाम भतीजे के साथ बाइक से वापस अपने घर गोपीगंज जा रहे थे कि जैसे ही वह मातलदेई चौराहा के समीप पहुँचे ही थे,अदलपुरा के तरफ से आ रही तेज रप्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह पहिये के नीचे आ गए और भतीजा सड़क के पटरी किनारे गिर गया।
सूचना पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना परिवार को प्राप्त होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लड़के के ससुराल के लोग भी घटना स्थल पर पहुँच रोने बिलखने लगे। वही घटना के बाबत थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष का कहना है कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ट्रक चालक और ट्रक की तलाश कर रही है।