वाराणसी : भेलूपुर पुलिस ने चोरी की गाड़ियों के साथ चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : चोरी के मामले में फरार चल रहे चार अभियुक्तों को आज भेलूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष भेलूपुर रामाकान्त दूबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविन्द्रपुरी एक्सटेन्सन के पास स्थित पार्क के पास से अभियुक्त अब्दुल कलाम उर्फ बादशाह (22 वर्ष), शकील अहमद (19 वर्ष), मो. बिलाल (19 वर्ष), मो0 वारिद कुरैशी (18 वर्ष) निवासी वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामाकान्त दूबे, उप निरीक्षक विनायक सिंह, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी अस्सी वीरेन्द्र यादव, उप निरीक्षक पवन कुमार, हेड का0 अशोक वर्मा, का0 विनीत सिंह, का0 विवेक कुमार, का0 रविकान्त राजपूत, का0 अनिल कुमार पटेल, का0 मनोज साहू ने भूमिका निभाई।