AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 11 APR 2022 ⚡ 976

वाराणसी : एयरपोर्ट पर हुआ कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल का भव्य स्वागत, करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल का प्रथम काशी आगमन पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद अपना दल (एस) के कार्यकारिणी अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का काफिला एयपोर्ट से पिंडरा पहुंचा। जहां उन्होंने रमईपुर में स्व0 सुरेंद्र पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अपना दल कार्यकर्ताओं में आशीष पटेल के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद काफी उत्साह और खुशी है। अपना दल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद पिंडरा, अजगरा, उत्तरी, कैंट, शिवपुर, रोहनियां और सेवापुरी आदि विधानसभाओं में जाएंगे।

वहाँ से वो गंगापुर चौराहा, प्रेम नगर चौराहा, भोपापुर, पलहीपट्टी, जमुनीपुर, मोहाव चौराहा, कटहलगंज, अईली, लखराव, हृदयपुर, सारनाथ, मलदहिया चौराहा, कलेक्ट्री फार्म, लोहता, कोरौता सहित कई जगहों पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। आशीष पटेल कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल आज शाम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन भी करेंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

एयरपोर्ट पर आगवानी करने वालों मे मीडिया प्रभारी शैलेश पांडेय, अनंत देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, रोहनिया पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाकांत सिंह मिंटू, प्रदेश महिला महासचिव डॉ0 अंजू सिंह, रोहनिया विधायक सुनील पटेल सहित अपना दल (एस) के सैकड़ो कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : एयरपोर्ट पर हुआ कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल का भव्य स्वागत, करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
11/04/2022
412
3
Google News + AMP Verified