वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारख़ाना के स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : बरेका द्वारा बनारस रेल इंजन कारख़ाना, वाराणसी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रंगशाला के मुख्य मंच पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) एवं अध्यक्ष, संस्थान श्री नीरज जैन रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे दीप प्रज्जवलन व सरस्वती जी के फोटो पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्थान बरेका विभिन्न तरह के गतिविधियों को संचालित करता है जिससे बरेका कर्मचारी एवं उनके आश्रित ही नहीं लाभान्वित होते है बल्कि आस – पास के लोग भी लाभान्वित होते है। संस्थान के इस तरह के प्रयास की मै सराहना करता हूँ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे क्रेज़ी अबाउट डांस एकेडमी द्वारा देवी स्तुति पर मनोहर नृत्य का प्रदर्शन किया गया। शिवांसी फ़िटनेस जोन के प्रशिक्षुओ द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्रीमती रेखा सिंह द्वारा भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। क्रेज़ी अबाउट डांस एकेडमी के छोटे – छोटे प्रशिक्षुओ तथा महिला प्रशिक्षुओ द्वारा दो फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया गया। क्रेज़ी अबाउट डांस एकेडमी के प्रशिक्षुओ द्वारा सुमधुर बांसुरी वादन से ऐसा राग छेड़ा की वातावरण पूरा संगीतमय हो गया।
इसके बाद उभरते हुए मिमिक्री कलाकार अशोक यादव द्वारा प्रस्तुत मिमिक्री पर दर्शको ने काफी आनंद उठाया तत्पश्चात क्रेज़ी अबाउट डांस एकेडमी के प्रशिक्षुओ द्वारा योग और एरोबिक जुम्बा से कैसे फिट रहा जा सकता है इसे डांस द्वारा बेहतरीन ढंग से बताया गया। इन सब के बाद पूर्वाचल के नामी गायक विरेन्द्र सिंह वीरू, गोल्डी व माया सागर के गायन ने पूरे दर्शको को आनन्द मे सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे 14 वीं सब जूनियर रोल बाल प्रतियोगिता जो संस्थान बरेका के तत्वाधान मे संचालित हुए थी और उसमे वाराणसी की बालक व बालिका टीम उपविजेता हुई। उपरोक्त टीम मे बरेका के कर्मचारी के आश्रित शामिल रहे जिनका सम्मान मंच पर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य टी टी सी राम जन्म चौबे, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर जितेन्द्र अग्रवाल, बी एल नाग, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी आर के चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, एस. डी सिंह , ए.एच. खान, आनन्द राय , सुनील , सुधाकर मणि , मुकेश दुबे , धीरज राय , अजय सिंह लल्लू , संदीप यादव, अभिषेक मौर्य, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह एवं सदस्यगण, काशी प्रमुख मजदूर संघ, राकेश पाण्डेय , महामंत्री मेंस काँग्रेस बरेका, राजेश यादव, महामंत्री, ओबीसी एसोसिएशन हरिशंकर यादव, महामंत्री, जीवित्पुत्रिका पुजा समिति ऋतुराज यादव के अलावा व बरेका कर्मचारी एवं उनके परिवार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे अतिथियों का सवागत आलोक कुमार सिंह, सचिव, संस्थान व अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन सुश्री ताप्ती राय चौधरी , सांस्कृतिक व खेलकुद सचिव संस्थान ने किया। पूरे कार्यक्रम का सुचारु रूप से संचालन श्रीमती करुणा सिंह ने किया।