वाराणसी : बरेका के 4 पर्यवेक्षक व कर्मी हुए रिटायर, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी विदाई
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारखाना में अप्रैल माह में 4 पर्यवेक्षक व कर्मचारी रिटायर हुए। इसी क्रम में शुक्रवार को कीर्ति कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने मेडल व फोल्डर भेंट कर विदाई दी।
साथ ही उन्हें अपने संचित धन को उचित तरीके से उपयोग करने का सुझाव भी दिया। बता दें कि लेखा व कार्मिक विभाग के कर्मचारियों के परिश्रम व सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान किया गया।
विदाई समारोह का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राज कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप मुख्य कार्मिक अधिकारी व मुख्यालय श्यामबाबू, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी व कर्मशाला आर.के. चौधरी, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य कल्याण निरीक्षक माधव बटवल, विजय गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।