वाराणसी : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने रोहनिया थाने का किया औचक निरीक्षण
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने शनिवार शाम रोहनिया थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी त्योहारों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अधिक भ्रमण करने का निर्देश दिया। थाने पर विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई व क्षतिग्रस्त गाड़ियों को एक जगह इकट्ठा करने का भी निर्देश एसपी ग्रामीण ने दिया।
इस दौरान उन्होंने थाने की साफ सफाई तथा रजिस्टरों के रख रखाव आदि को देखा और निरीक्षण किया। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने थाना प्रभारी व सभी उप निरीक्षकों संग समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने थानों पर बने कोविड हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क के अलावा जनमानस के पीने के लिए पानी की व्यवस्था, मंदिर मस्जिद से उतारे गए लाउडस्पीकर के स्थानों को पुनः चेक करने तथा विवेचनाओं के निस्तारण के लिये विवेचको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

