वाराणसी : पांडेयपुर क्षेत्र में मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा, तलाशी में कट्टा बरामद
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : लालपुर-पाण्डेयपुर थाना अंतर्गत स्थित प्रेमचंद्र नगर कालोनी में शनिवार रात मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजभूषण यादव के बेटे मोबाइल पर कहीं बात कर रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल छीनकर भागने लगे, जिसके बाद चिल्लाने से भाग रहे बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश बाइक लेकर भाग निकला।
स्थानीय लोगों ने पकड़े गए बदमाश की जाम के पिटाई कर दी और उसके बाद बदमाश को स्थानीय चौकी प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया। बदमाश की तलाशी लेने के बाद उसके पास से कट्टा और मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गए युवक ने उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है।
बदमाश के पास से मिले कट्टा की जांच पुलिस कर रही है। मोबाइल छिनैती के प्रयास व अवैध कट्टा रखने के आरोप में बदमाश पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।