वाराणसी : प्रयागराज से बनारस घूमने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत, तीन को गंगापुत्रों ने बचाया
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद प्रयागराज से बनारस घूमने युवक आज रविवार को तुलसी घाट पर गंगा में नहा रहे थे। नहाने के दौरान चार दोस्त गहरे पानी में उतर जाने से डूबने लगे। जिसके बाद शोर और चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद गंगापुत्रों ने तीन युवकों को सकुशल बचा लिया और एक युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया, काफी प्रयास करने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
जनपद प्रयागराज के रामापुरा सराय के रहने वाले चार दोस्त टिंकु कुशवाहा, रितेश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवस्तव और विष्णु सोनी वाराणसी घूमने आये थे। चारों दोपहर तुलसी घाट पर नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान चारों डूबने लगे। गंगापुत्रों ने तीन को बचा लिया और टिंकु कुशवाहा डूब गया। घटनास्थल पर पहुंची NDRF की टीम ने गोताखोरों की मदद से टिंकु के शव को कुछ देर में बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी भेलूपुर पुलिस द्वारा संबन्धित के परिवार के लोगों को दे दी गई।