AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 01 MAY 2022 ⚡ 1088

जौनपुर : कालेज परिसर में दो गुटों में मारपीट के दौरान एक छात्र की मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

जौनपुर : रामरूप सर्वोदय इंटर कालेज भवनाथपुर परिसर में रविवार की दोपहर दो छात्र गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई। यह इंटर कालेज त्रिलोचन महादेव के पास स्थित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा विद्यालय में सुबह आयोजित थी। जिसमें बाहर से परीक्षक आए हुए थे। बयालसी इंटर कालेज के दो छात्रों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर सुबह से ही कहासुनी चल रही थी। एक गुट के छात्रों ने मोबाइल फोन से बुलावे पर गमछा से मुंह बांधे करीब 20 की संख्या युवक विद्यालय परिसर में धमक पड़े। दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी।

प्रधानाचार्य लल्लूराम यादव के अनुसार कालेज के अध्यापकों ने स्थिति नियंत्रित करने को जान जोखिम में डालकर लाठी-डंडा लेकर बाहरी छात्रों को बाहर खदेड़ दिया। परिसर में इंटर का छात्र 18 वर्षीय मिथिलेश यादव पुत्र उपेंद्र यादव निवासी गांव नेवादा बेहोश पड़ा मिला। जिसे तुरंत सीएचसी रेहटी ले जाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए वहाँ मौजूद डाक्टरों के युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया।

आरोप है की घटना की इस घटना की सूचना कालेज के प्रधानाचार्य लल्लू राम यादव ने यूपी पुलिस को 112 पर सूचना दी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। यदि पुलिस मामले को गंभीरता से लेती और आकर प्रभावी कार्रवाई करती तो शायद यह दुखद घटना न होती।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
जौनपुर : कालेज परिसर में दो गुटों में मारपीट के दौरान एक छात्र की मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
01/05/2022
491
2
Google News + AMP Verified