वाराणसी : रामनगर थाना अंतर्गत नवनिर्मित भीटी चौकी का फीता काटकर पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : रामनगर थाना अंतर्गत नवनिर्मित भीटी चौकी का फीता काटकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने किया उद्घाटन। पुलिस कमिश्नर ने इस नवनिर्मित चौकी में पूजा पाठ करने के उपरांत फीता काटकर किया उद्घाटन।
गौरतलब है कि पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण के कारण भीटी पुलिस चौकी को हटाना पड़ा था। जिसके बाद उसको वहाँ से हटाकर दूसरे जगह बनाया गया। वही वाराणसी में कानून व्यवस्था को लेकर भी चौकियों का निर्माण किया जा रहा है। थाने और बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे कमिश्नरेट सिस्टम में आम जनता को न्याय मिले और पूरी तरीके से कानून व्यवस्था बनी रहे।
इसी को लेकर के रामनगर थाना अंतर्गत पड़ने वाले भीटी पुलिस चौकी का फीता काटकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने उद्घाटन किया है। इस अवसर पर डीसीपी काशी आर एस गौतम, अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पांडेय, एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी, रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक व क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय, भीटी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह और शहर के गणमान्य नागरिक तथा मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।