वाराणसी : पीडब्ल्यूडी मंत्री आज आएंगे बनारस, तैयारी में जुटे जनपद के सभी अधिकारी
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : आज बुधवार को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बनारस पहुंचने के साथ विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के पहुंचने से पहले मंगलवार को राजकीय सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने फुलवरिया फोरलेन का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ अधीनस्थों को तेजी से काम कराने का निर्देश दिया। वहीं आसपास क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ मलबा हटाने को कहा जिससे लोक निर्माण मंत्री को निरीक्षण में कोई शिकायत न दिखे।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय तिवारी, अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल, अधिशासी अभियंता सुग्रीव राम, सहायक अभियंता केके सिंह तथा राजकीय सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक गोविल, उप परियोजना प्रबंधक सूरज कुमार गर्ग समेत अन्य अभियंता दोपहर में फुलवरिया फोरलेन पहुंचे। स्थलीय निरीक्षण करने के साथ मंत्री की बैठक को लेकर अवकाश के दिन मंगलवार को भी अधिकारी फाइलों को दुरुस्त करते रहे, जिससे कोई कमी नहीं रह जाए। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि फुलवरिया फोरलेन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को देखा गया।
मंत्री जितिन प्रसाद मीरजापुर में मां विध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन करने के बाद बुधवार को शाम 03:30 बजे सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे। शाम 06:00 बजे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे। पांच मई को सुबह आठ बजे सर्किट हाउस से कालभैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन-पूजन करने जाएंगे। यहां से संकट मोचन मंदिर। सुबह 09:40 से 11 बजे तक विभागीय कायरें का निरीक्षण करेंगे। साढ़े 11 बजे सर्किट हाउस पहुंचने पर कुछ देर विश्राम करेंगे। 01:20 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 02:20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।