वाराणसी : कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, घर में घुसकर करता था मोबाइल चोरी
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : विगत 3 मई को घर के अन्दर से हुई 2 मोबाइल फोन के चोरी की घटना का खुलासा करते हुये कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल के पास से अभियुक्त अमित जायसवाल (24 वर्ष) निवासी कोतवाली, जनपद वाराणसी को चोरी की मोबाइल और थाना सारनाथ से चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 457/380 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र वर्मा ने बताया कि अभियु्क्त के खिलाफ अभियुक पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा और विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र वर्मा, सब इंस्पेक्टर अजीत पासवान, कांस्टेबल आनन्द प्रकाश यादव, कांस्टेबल देवीलाल प्रजापति, कांस्टेबल आलोक यादव ने भूमिका निभाई।