वाराणसी : राजातालाब तहसील के नए SDM गिरीश कुमार द्विवेदी ने किया कार्यभार ग्रहण
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : शुक्रवार को राजातालाब तहसील के नए उपजिलाधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी ने कार्यभार ग्रहण किया। राजातालाब के उप जिलाधिकारी उदय भान सिंह का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के बाद शासन द्वारा गिरीश कुमार द्विवेदी को राजातालाब तहसील के उपजिलाधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कचनार में संगम तालाब में फैली गंदगी और वहां के ग्रामीणों द्वारा की जा रही सफाई कार्य को मौके पर जाकर देखा। लेखपाल तथा ग्राम विकास अधिकारी को तालाब के साफ-सफाई और जल संचयन पर ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया और गांव के युवाओं की उन्होंने प्रशंसा की। तहसील व संबंधित विभाग के लोगों के साथ बैठक कर लंबित कार्यों के त्वरित निस्तारण का निर्देश भी दिया।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
06/05/2022
607
1