AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 11 MAY 2022 ⚡ 1295

वाराणसी : बुजुर्गों को लूटने वाले तीन शातिर अपराधियों को चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : चौक पुलिस ने बुधवार को चोरी और लूट करने वाले गैंग के तीन शातिर अभियुक्तों को बेनियाबाग कूड़ाखाने के पास से गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों के पास से लूट-चोरी के 18100 रुपये और 1100 गांजा बरामद मिला। DCP काशी आरएस गौतम ने बताया कि 4 अप्रैल को सोनू कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल निवासी अलईपुर रेलवे कॉलोनी द्वारा बताया गया था कि मेरी माता जी शौला देवी पत्नी स्व. सोहन लाल बैंक से पेंशन निकाल कर आ रही थीं।

साधन न मिलने के कारण वह बासफाटक से सुग्गा गली से आ रही थीं। दो लोगों ने 11000 रुपये चोरी कर लिया। पुलिस मुकदमा कायम कर दोनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच 9 मई को सूबेदार गुप्ता पुत्र स्व. शिवनाथ गुप्ता निवासी धीना बाजार चंदौली दवा कराने बनारस आये। दवा लेने के बाद गोदौलिया चौराहा से पैदल दालमंडी एक मॉल के पास पहुंचे। चार बदमाशों ने उनके झोले में रखा 22500 रुपये लूट लिया। FIR लिखकर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। दोनों वारदातों से संबंधित अभियुक्त आज पकड़ लिए गए।

अपराध का तरीका : अभियुक्त एक गैंग बनाकर वाराणसी शहर और अगल बगल के जनपदों में घूम-घूम कर बुजुर्गों के सामने एक पोटलीनुमा सामान फेंकते हैं। गैंग का एक सदस्य उस व्यक्ति से यह कहता है कि आपका रुपया गिर गया है। वह जैसे ही लालच में आकर रुपया उठाने के लिए झुकता है उसके बैग या झोले से रुपया निकालकर या छीन कर भाग जाते हैं। गैंग का एक सदस्य उस पीड़ित व्यक्ति के साथ लगकर अभियुक्तों की खोजबीन में लग जाता है। उन्हें गलत दिशा की तरफ भागने को इंगित करता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण : विनोद डोम पुत्र स्व. मांझी निवासी तेलियानी फाटक निकट गोलगड्ढा। इरफान पुत्र समसुद्दीन निवासी मकान नं0 137/12 कैंट थाना क्षेत्र। सुमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मकान नं0 159/12 कैंट थाना क्षेत्र। पकड़े गए सभी अभियुक्तों की उम्र 21 से 24 साल के बीच है।

अपराधिक इतिहास : विनोद डोम पुत्र स्व0 मांझी निवासी तेलियानी फाटक गोलगड्डा - मु0अ0सं0 364/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी। मु0अ0सं0 428/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी। मु0अ0सं0 433/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी। मु0अ0सं0 486/18 धारा 411,414 भादवि थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी। मु0अ0सं0 493/18 धारा 380, 411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी। मु0अ0सं0 495/18 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी।

मु0अ0सं0 90/19 धारा 3(1) उप्र गैंगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी। मु0अ0सं0 38/22 धारा 379,41 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी। मु0अ0सं0 55/22 धारा 392,411 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी। मु0अ0सं0 56/22 धारा 8/20NDPS एक्ट थाना चौक, कमिश्ररेट वाराणसी।

अपराधिक इतिहास : इरफान पुत्र समसुद्दीन - मु0अ0सं0 02/2022 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर। मु0अ0सं0 38/22 धारा 379,411 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी। मुअसं 55/22 धारा 392.411 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।

अपराधिक इतिहास : सुमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश - मु0अ0सं0 02/2022 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर। मु0अ0सं0 38/22 धारा 379,411 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी। मु0अ0सं0 55/22 धारा 392,41 भादवि थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।

बरामदगी का विवरण : लूट और चोरी के 18100 रुपये, वादी की दवा की पर्ची और झोला व 1100 ग्राम गांजे की बरामदगी की गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : SHO शिवाकांत मिश्र, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक गौरव उपाध्याय, प्रशिक्षु उप निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह, आरक्षी सुशांत गुप्ता, शशिकांत सिंह, इंद्रेश दूबे, शैलेंद्र सिंह, आनंद, सुनील सरोज। DCP काशी की ओर से गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10000 रुपये का इनाम दी जाएगी।

varanasi news in hindi

वाराणसी पुलिस न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : बुजुर्गों को लूटने वाले तीन शातिर अपराधियों को चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार, varanasi news in hindi, वाराणसी पुलिस न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
11/05/2022
661
2
Google News + AMP Verified