वाराणसी : तुलसीघाट पर फिर हुआ हादसा, गंगा में डूबी महिला - NDRF और पुलिस मौके पर मौजूद
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर फिर हादसा हुआ, आज एक महिला गंगा में डूब गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अस्सी चौकी को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर को सूचित किया। मौके पर पहुंची NDRF (एनडीआरएफ) व गोताखोरों की टीम महिला को ढूंढने में लगे हैं। काफी देर ढूंढने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। रात का समय व अंधेरा ज्यादा होने के कारण NDRF और गोताखोरों की टीम को डूबी महिला को ढूंढने मे काफी समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि अभी तक महिला को बरामद नहीं किया जा सका है।
वहीं आये दिन तुलसी घाट पर लोगों के डूबने की घटना लगातार घटित हो रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस घाट पर न नहाने की चेतावनी देने और चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद भी लोग बेपरवाह तरीके से इस घाट पर नहाते दिखते हैं, जिसके चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं। ऐसे में यहाँ स्नान करने वाले लोगों को सजगता बरतनी होगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम भी प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए।