वाराणसी : लोहता पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : आज शुक्रवार को लोहता पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी मो0 आफाक को मुढैला तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। भरवारी थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी के रहने वाले आरोपी को रोहनिया पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में पूर्व में पकड़ा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसको और एक अन्य अभियुक्त असरफ को रोहनिया पुलिस ने गोवंश तस्करी करने के मामले में पकड़ा था। 19 मई को आरोपी के घर कौशाम्बी में पुलिस पहुंची थी। तब आरोपी को जानकारी हुई की उसके और असरफ के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली लोहता पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश चौहान, सब इंस्पेक्टर विकल शाण्डिल्य, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी दीपक सिंह, मुख्य आरक्षी प्रशान्त सिंह, आरक्षी धीरज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।