वाराणसी : बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार पहुंचे बनारस, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन-पूजन
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : फिल्म पृथ्वीराज चौहान 3 जून को रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की सफलता के लिए फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी काशी पहुंचे हैं। अब से कुछ देर पहले एयरपोर्ट से अक्षय कुमार सीधे होटल पहुंचे। फिल्म निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाने वाले फिल्म स्टार अक्षय कुमार वाराणसी पहुँच चुके हैं। अक्षय कुमार, फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ काशी पहुंचे हैं। यहां स्टार अक्षय कुमार बाबा विश्वनाथ के दरबार में शीश नवाएंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे। इसके आलावा देर शाम एक प्रेस वार्ता भी करेंगे।
अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश द्विवेदी अब से कुछ देर बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचेंगे। यहां से गंगा आरती देखने जाएंगे और वहां से वापस लौटने पर राजघाट पर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे।
बता दें कि हाल ही में फिल्म रिलीसिंग से पहले और बाद में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए कलाकारों में होड़ लगी हुई है। हाल ही में फिल्म धाकड़ की रिलीसिंग के पहले अभिनेत्री कंगना रनौत और एक्टर अर्जुन रामपाल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे थे और बाद में गंगा आरती में शामिल होने भी पहुंची थी। वहीँ फिल्म भूलभुलैया-2 की सफलता के बाद एक्टर कार्तिक आर्यन भी बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे थे।