वाराणसी : साले की शादी के दिन जीजा व उसके साथी की हुई सड़क दुर्घटना में मौत
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : रामनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत साहित्य नाका डबल पानी टंकी के पास रविवार को सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से घायल बाइक सवार कल्पू प्रसाद निवासी सूजाबाद,(आयु 40 वर्ष ) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे उसका एक अज्ञात साथी की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक हेलमेट नहीं पहना हुआ था। कल्पू के मौत की सूचना मिलते ही सूजाबाद स्थित परिवार में और छोटा मिर्जापुर स्थित ससुराल में कोहराम मच गया। बता दें की आज दिन रविवार को ही दोपहर मृतक कल्पू के साले लाल बहादुर की बारात चोपन सोनभद्र के लिए निकलना था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूजाबाद नई बस्ती का रहने वाला मृतक कल्पू प्रसाद का ससुराल छोटा मिर्जापुर में है वहां उसके छोटे साले लाल बहादुर की 5 तारीख रविवार को दोपहर को चोपन सोनभद्र के लिए बरात जानी थी। बारात में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी सुनीता तथा अपने दो लड़के और दो लड़कियों के साथ 2 दिन पहले अपने ससुराल छोटा मिर्जापुर चला गया था। साले की शादी की तैयारी में जोर-जोर से कर रहा था । ससुराल के लोगों ने बताया कि कल्पू सुबह नौ बाइक की चाबी लेकर बिना बताए घर से निकल गया। उसके जाने के एक घंटे बाद 10:00 बजे पुलिस से सूचना मिली कि रामनगर में कल्पू का एक्सीडेंट हो गया।
यह सुनते ही कल्पू के ससुराल में हंसी खुशी के माहौल में कोहराम मच गया। मृतक वाराणसी में प्रेस वाइंडिंग का काम करता था मृतक चार भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। अस्पताल में मां सुराही देवी समेत अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था, और 2 लोगों कि दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। खबर लिखे जाने तक रामनगर पुलिस उक्त वाहन कि तलाश कर रही है, जिससे की दोनों बाईक सवारों की मौत हो गई।