वाराणसी : चितईपुर पुलिस ने 607 ग्राम गांजे के साथ गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
सार : जनपद वाराणसी के चितईपुर पुलिस ने 607 ग्राम गांजे के साथ 24 वर्षीय युवक मुकेश कुमार गुप्ता को मालवीय नगर सुसुवाही से किया गिरफ्तार
वाराणसी : चितईपुर थाना पुलिस ने मालवीय नगर सुसुवाही से एक गांज तस्कर को गिरफ्तार किया है। (वाराणसी गांजा तस्कर गिरफ्तार) पुलिस ने मुकेश कुमार गुप्ता (24 वर्षीय) युवक को 607 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी करने वाले सब इंस्पेक्टर दुर्गेश सिंह को अल सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनडीपीएस एक्ट का एक वांछित सुसुवाही इलाके में मौजूद है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने तुरंत पुलिस टीम के साथ मालवीय नगर कॉलोनी सुसुवाही पहुंचे। जहां इंद्रलोक अस्पताल के बोर्ड के पास गांजा तस्कर खड़ा दिखा। युवक मुकेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध पहले से थाना चितईपुर में पहले से एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है और पुलिस इसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सुन्दरपुर, सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार सिह, कांस्टेबल राजीव सिंह, कांस्टेबल कमल किशोर, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शर्मा, कांस्टेबल रोहित कुमार राय और कांस्टेबल रवि प्रकाश सरोज शामिल रहे।