वाराणसी : महिला के गले से चेन झपटकर भागे बाइक सवार बदमाश, नकाबपोश ने दिया वारदात को अंजाम
सार : chain snatching news varanasi - मंडुआडीह थाना अंतर्गत कंदवा स्थित शिव निवास कॉलोनी में महिला के गले से चेन झपटकर कर भागे बदमाश
वाराणसी : (chain snatching news varanasi) मंडुआडीह थाना अंतर्गत कंदवा स्थित शिव निवास कॉलोनी में रहने वाली वर्षा चौबे के गले से बाइक सवार बदमाश चेन झपटकर कर भाग निकले। स्थानीय पुलिस अभी तक बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है और कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई है। दरअसल, वर्षा चौबे मंगलवार की दोपहर को अपने बच्चे को स्कूल से घर वापस लेकर आ रही थीं। वर्षा के अनुसार अभी वह अपने घर के दरवाजे के पास पहुंची ही थीं कि पीछे से काली शर्ट पहने एक युवक आया और गले से चेन नोंचकर बाइक पर बैठ कर भाग निकला।
वर्षा के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बाइक सवार कंदवा की तरफ भाग निकले। वर्षा ने 112 नंबर पर कॉल कर प्रकरण की जानकारी दी। पीड़िता के अनुसार स्नैचर ने मुंह को रुमाल से बांध रखा था। मंडुआडीह पुलिस मामले की जांच कर वापस लौट गई और अभी तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है।
varanasi news in hindi
chain snatching news varanasi

