वाराणसी : मंडुआडीह स्थित मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दानपात्र व मूर्तियों पर किया हाथ साफ
सार : theft in varanasi temple - मंडुआडीह थानाक्षेत्र के मड़ौली स्थित बाडू़बीर बाबा मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये की हुई चोरी
वाराणसी : (theft in varanasi temple) कमिश्नरेट का मंडुआडीह थाना क्षेत्र चोरों और चेन स्नेचरों के लिए सॉफ्ट जोन बन चुका है। मंडुआडीह पुलिस अभी पिछले सप्ताह हुई चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदात को सुलझाने में लगी ही हुई थी कि मड़ौली स्थित बाडू़बीर बाबा मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये और पीतल की चार मूर्तियों को चोरों ने पार कर दिया।
धर्मेंद्र पटेल निवासी सरकारीपुरा भोर में पांच बजे दर्शन करने आए तो देखा कि मंदिर का दानपात्र टूटा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वहां के अध्यक्ष सेवालाल पटेल को दी। घटनास्थल पर मंडुवाडीह पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्यवाही कर के लौट गई। अध्यक्ष सेवालाल पटेल ने बताया कि चोरों द्वारा दानपात्र में रखे 50-60 हजार रुपये और मंदिर में मौजूद मूर्तियों की चोरी की गई है। मंडुवाडीह पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।
varanasi news in hindi
theft in varanasi temple

