वाराणसी : छात्र की मौत पर पत्रकार चाचा ने लगाया दोस्तों पर हत्या का आरोप, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
सार : medical student died in varanasi - प्रतापगढ़ के आठगंवा शेखपुर कोतवाली के रहने वाले छात्र नितेश मिश्रा के चाचा ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी : भेलूपुर थानाक्षेत्र के शुकुलपुरा में किराये पर रहने वाले छात्र नितेश मिश्रा (20 वर्ष) जोकि यहाँ रहकर मेडिकल परीक्षा (नीट) की तैयारी करता था। उसकी बीते मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। शव का अंतिम संस्कार होने के बाद मृतक के चाचा पत्रकार रवींद्र मिश्रा ने नितेश की हत्या साथियों द्वारा किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए शुक्रवार को भेलूपुर थाने पर पहुंचे। उन्होने बताया कि छात्र के साथ रहने वाले बच्चों और कैट लिस्ट लाइब्रेरी में कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसकी जानकारी छात्र ने परिजनों को दिया।
छात्र प्रतापगढ़ के आठगंवा शेखपुर कोतवाली का रहने वाला था। उसकी संदिग्ध परिस्थिति में कमरे के भीतर शव मिला था। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि बिना जांच किए कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।