वाराणसी : पहड़िया मंडी के अंदर खड़ी ट्रक में मिला ड्राइवर का शव, जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
सार : driver found dead in varanasi - पहड़िया मंडी के अंदर खड़ी ट्रक में चम्बा, सोलन हिमाचल प्रदेश के 46 वर्षीय ड्राइवर लाल सिंह का शव मिला
वाराणसी : पांडेयपुर स्थित पहड़िया मंडी में आज शनिवार को (driver found dead in varanasi) ट्रक की केबिन से संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक ड्राईवर का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान लाल सिंह (46 वर्ष) निवासी निवाई चम्बा, सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चालक लाल सिंह चार दिन पहले ट्रक से माल लेकर आढ़ाती गोपाल सोनकर के यहाँ आया था। लाल सिंह का ट्रक सीआरपीएफ की ट्रक के पीछे मंडी में लगा हुआ था। आज जब वहां से दुर्गन्ध होने लगी तो लोगों ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें ट्रक चालक का शव पाया। जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँचे पहड़िया चौकी प्रभारी ने प्रकाश सिंह चौहान ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी देते हुए आढ़ाती गोपाल सोनकर ने बताया की चार दिन पहले माल अनलोड किया था। आशंका जताई जा रही है की अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन के कारण ट्रक में ही उसकी मौत तीन दिन पहले हो गयी थी।