AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 17 JUL 2022 ⚡ 1664

वाराणसी : अवैध शराब सप्लाई मामले में वांछित अभियुक्तों को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

सार : चौकी प्रभारी नाटी इमली उपनिरीक्षक सूरज कुमार तिवारी ने अवैध शराब की सप्लाई मामले में वांछित चल रहे 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

वाराणसी : पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में चेतगंज पुलिस ने धारा 419,420,467,468 व आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त सौरभ चन्द्र द्विवेदी पुत्र शितला प्रसाद द्विवेदी निवासी ति0मु0 हासीपुर पो0 हासीपुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर उम्र 32 वर्ष रंजन दूबे पुत्र शितला प्रसाद द्विवेदी निवासी ति0मु0 हासीपुर पो0 हासीपुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर उम्र 25 को मुखबिर की सूचना के आधार पर समय 08:15 बजे इण्डियन बैक के पास किसन स्वीट्स हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह दोनों अभियुक्त मु0अ0सं0 227/2021 धारा 419,420,467,468 भादवि व 60/62/63 आबकारी अधि0 में वांछित चल रहे थे और पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने अपनी गलती की माफी माँगते हुए अपने जुर्म को स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सूरज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी नाटी इमली थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी, उप निरीक्षक आदित्य सिंह चौकी प्रभारी लहुराबीर थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी, उप निरीक्षक विकास कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी, हे0का0 मनीष कुमार यादव थाना चेतगंज कमि0 वाराणसी, आरक्षी दीपक यादव थाना चेतगंज कमि0 वाराणसी शामिल रहे।

varanasi news in hindi

चेतगंज वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : अवैध शराब सप्लाई मामले में वांछित अभियुक्तों को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, varanasi news in hindi, चेतगंज वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
17/07/2022
848
2
Google News + AMP Verified