AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SANJEEV KR TIWARI 🕛 15 AUG 2022 ⚡ 962

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विषय कार्यालय उपनिबंधक गंगापुर में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन

सार : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विषय कार्यालय उपनिबंधक गंगापुर में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन

वाराणसी : आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातः 8 बजे उपनिबंध डॉ. विजय देव ने ससम्मान ध्वजारोहण कर सकीय पूर्व किया। प्रात: 9 बजे सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त स्टाफ, अधिवक्तागण, वजीकान वीस गण, तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

छोटे लाल (निबंधक लिपिक), सौरभ पाण्डेय, नीरज, घनश्याम घेटू, विवेक श्रीवास्तव, रऊफ, मुस्तकीम, अनिल प्रधान, सुभाष गुप्ता, नारद करामत प्रधान, पारस, सन्तोष, बृजेश, सूरज, मनीष पंकज, रामदान, पुरुषोत्तम, मनोज महेन्द्र, गणेश, रमेश, अनिल सिंह, संजय कोर्ट सुनील भारती, किवान, हरिओम, सुश्री पूजा कसौधन श्रीमती बन्दना आदि उपस्थित रहे। अनिल प्रधान द्वारा उपनिबंधक डा0 विजय देव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

varanasi news in hindi

गंगापुर वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विषय कार्यालय उपनिबंधक गंगापुर में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन, varanasi news in hindi, गंगापुर वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SANJEEV KR TIWARI
15/08/2022
418
2
Google News + AMP Verified