वाराणसी : जनपद के कई चौकी प्रभारी सहित 7 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण, जानिये नई तैनाती
सार : वाराणसी : जनपद के 3 चौकी प्रभारी सहित 7 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण, चांदमारी चौकी प्रभारी गौरव पांडेय का चोलापुर भेजा गया
वाराणसी : जनपद के वरूणा जोन में तैनात 3 चौकी प्रभारियों समेत 7 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। चौकी प्रभारी कचहरी व अर्दली बाजार का स्थानांतरण पुलिस लाइन के लिए किया गया है। वहीं चौकी प्रभारी चांदमारी को चोलापुर थाना भेजा गया है। इसके अलावा चार और उपनिरीक्षक इधर से उधर हुए हैं।
चांदमारी चौकी प्रभारी गौरव पांडेय का तबादला चोलापुर थाने पर किया गया है। लालपुर थाना पांडेयपुर अंतर्गत के चौकी प्रभारी का स्थानांतरण कैंट थाना के लिए किया गया है। वहीं गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी कचहरी और प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं उपनिरीक्षक कैंट थाना में तैनात उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त मिश्रा को चौकी प्रभारी चांदमारी, रोहनियां में तैनात सब इंस्पेक्टर शशि प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी लालपुर और शिवपुर में तैनात मनोज कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी कचहरी की ज़िम्मेदारी सौपी गई है।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

