AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 20 JUL 2023 ⚡ 883

वाराणसी : लंका थाना अंतर्गत गंगा किनारे मिली 40 वर्षीय शख्स की लाश, पुलिस द्वारा शव की शिनाख़्त जारी

सार : चौकी इंचार्ज नगवां ने बताया कि लाश की स्थिति देखने के बाद वह लगभग तीन से चार दिन पुरानी लग रही है, मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

वाराणसी : लंका थाना के नगवां चौकी अंतर्गत स्थित मदरवां के भोला घाट पर आज गुरुवार की सुबह गंगा किनारे एक 40 वर्षीय शख्स की लाश उतराई दिखी। मदरवां के नजदीक भोला घाट पर गंगा किनारे लाश मिलने की जानकारी पर लंका थाने की पुलिस पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने लाश को बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लिया। मरने वाले के सिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

विस्तृत जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज नगवां जितेंद्र मौर्या ने बताया कि लाश की स्थिति देखने के बाद वह लगभग तीन से चार दिन पुरानी लग रही है। चौकी इंचार्ज जितेंद्र मौर्या ने के अनुसार लाश कहीं और से बहकर आई प्रतीत होती है। हम मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रहे हैं।

varanasi news in hindi

40 year old found dead

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : लंका थाना अंतर्गत गंगा किनारे मिली 40 वर्षीय शख्स की लाश, पुलिस द्वारा शव की शिनाख़्त जारी, varanasi news in hindi, 40 year old found dead
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
20/07/2023
511
1
Google News + AMP Verified