गोरखपुर: साधु-संत, देश-दुनिया की धरोहर हैं - मनोज कुमार प्रजापति...
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
गोरखपुर: महंत अवेद्यनाथ सामाजिक समरसता के अग्रदूत रहे। राम मंदिर निर्माण हेतु राष्ट्र के संतो को एकजुट करने के नाते उन्हें राष्ट्रसंत भी कहा जाता है।
उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने मां गंगदेई इंटर कॉलेज,शंकरपुर गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बताई।उन्होंने कहा कि 5 बार विधायक व 4 बार सांसद रहे अवेद्यनाथ जी ने जातिवादी राजनीति व धार्मिक पाखंड को खंड- खंड करते हुए बताया था कि छुआछूत हिंदू समाज की कोढ़ है। जितना जल्दी हो सके इसे समाप्त कर देना चाहिए। दलित बस्तियों में खिचड़ी सह भोज द्वारा ऊंच- नीच की खाईं पाटने में उन्हें सफलता मिली।
राष्ट्र संत अवेद्यनाथ हिंदुत्व व विकास की अपनी इस विरासत को अपने सुयोग्य शिष्य, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के हाथों में सौंप कर 12 सितंबर, 2014 को ब्रह्मलीन हो गए।
इसी क्रम में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के महामंत्री मनोज प्रजाति जी ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत की संस्कृति एवं सभ्यता को आगे बढ़ाने में हमेशा संतों का मार्गदर्शन रहा है। बिना संत समाज के हम एक अच्छे भारत की कल्पना नहीं कर सकते हैं। जिसमे की महान संत और समाज सुधारक महंत अवेद्यनाथ महाराज जी के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। आज की पीढ़ी को उनके बताए हुए बातों को बस आत्मसात करने की जतरूत है। आज हमारा हिंदू समाज जो जातियों में बटा हुआ है, उसे एक होने की जरूरत है।
प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की 9 वीं पुण्यतिथि पर 12 सितंबर से 18 सितंबर तक पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि ,संत सम्मान,गोसेवा व वृक्षारोपण इत्यादि के कार्य करेगा।
सभी जिला इकाइयां सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण व अवेद्यनाथ राम मंदिर पर विशाल संगोष्ठियों का आयोजन करेंगी।
बैठक में ओम प्रकाश यादव ,जयशंकर केसरी, श्याम बिहारी अवस्थी ,विष्णुकांत चौबे, रुद्र कुमार पाठक, मनोज प्रजापति, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ,गंगा शर्मा कौशिक, इं. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा ,सरजू प्रसाद शुक्ला , दिग्विजय किशोर शाही , दिग्विजय सिंह राणा, अमित सिंह ,अजय मिश्रा, अखिलेश सिंह, श्रीमती आशा विश्वकर्मा ,श्रीमती श्वेता सोनी, आशुतोष सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रेमनाथ उर्फ मल्लू दुबे , तपेश्वर चौधरी ,मनोज श्रीवास्तव इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।