AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SANDEEP KR SRIVASTAVA 🕛 22 AUG 2023 ⚡ 825

गोरखपुर:गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ है-मनोज कुमार प्रजापति..

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

गोरखपुर: गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ है जहां पर जाति- पात,छुआ- छूत,अगड़ा-पिछड़ा दलित जैसे शब्दों का कोई स्थान नहीं है। उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार प्रजापति ने वाराणसी की एक बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि अवेध नाथ महाराज जी एक ऐसे संत है,जिन्होंने पूरे राष्ट्र को एकजुट करने का कार्य किया। उनके विचार गोरखनाथ मंदिर से उठकर देश दुनिया में गए आज उनके लाखों और करोड़ों अनुयाई हैं।

विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश 12 सितंबर से 18 सितंबर तक पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आशीर्वाद से सामाजिक समरसता के इस कार्य को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य करेगा। जिसमें विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश तन मन धन से इस कार्यक्रम को वृहद बनाने में महासंघ के साथ अपना सहयोग प्रदान करेगा।

बैठक में मुख्य रूप से संजय पांडे,डॉक्टर गीता रानी आर्य, निशा श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, आशुतोष ओझा ,आशीष अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, आचार्य विद्यासागर ,ओमप्रकाश तिवारी, प्रेम नाथ दुबे सहित भारी संख्या में गौरक्षक उपस्थित रहे।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
गोरखपुर:गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ है-मनोज कुमार प्रजापति.., varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SANDEEP KR SRIVASTAVA
22/08/2023
510
1
Google News + AMP Verified