AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SANDEEP KR SRIVASTAVA 🕛 29 AUG 2023 ⚡ 1640

गोरखपुर: गोवंश की दुर्दशा बर्दाश्त नहीं करेगा महासंघ- मनोज कुमार प्रजापति...

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

गोरखपुर: भारत ऋषि-कृषि प्रधान देश है. आधुनिक उपकरणों से हम कृषि तो कर सकते हैं पर पौष्टिक दूध के लिए हमें गोवंश पर ही आश्रित रहना है.

उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने एक वर्चुअल बैठक में कहीं . श्री चौधरी ने कहा कि हमारा जुड़ाव गउओं की रक्षा करने वाली पीठ गोरक्षपीठ से है. गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री हैं . उन्होंने गोवंश की रक्षा के लिए जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि गोवंश की रक्षा हमारी प्राथमिकता में है. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा की गौ रक्षा प्रकोष्ठ हर स्तर पर गोवंश की रक्षा करता है . विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि गोवंश, गोकुल , गोचर, गोडहर , गोशाला , गोकुंड इन सब की रक्षा व विकास के लिए योगी सरकार प्रयत्नशील है.

विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा ने कहा कि गौशालाओं में हमें इंस्पेक्टर बनकर नहीं जाना चाहिए ,बल्कि एक सेवा भाव से गायों को खिलाने के लिए कुछ लेकर के भी जाना चाहिए . गोपालकों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए. मातृशक्ति की प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने कहा कि गोवंश हमारे जीवन का आधार है . हमारे सभी मांगलिक कार्यों में गोवंश से संबंधित पदार्थों का प्रयोग होता है . सोशल मीडिया के प्रदेश महामंत्री गंगा शर्मा कौशिक ने कहा कि वैदिक काल से लेकर आज तक गोवंश का महत्व हमारे जीवन जीने के लिए रहा है.

गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गौ रक्षा प्रकोष्ठ मजबूती से कार्य कर रही है. हमें हर महीने की 5 तारीख को ब्लॉक पर बैठक कर गोवंश से संबंधित समस्याओं को खंड विकास अधिकारी से 15 तारीख को तहसील पर बैठक करके समस्याओं को तहसीलदार, एसडीएम से तथा महीने की हर 25 तारीख को डीएम कार्यालय के पास बैठक करके गोवंश से संबंधित समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराना चाहिए.

बैठक का संचालन कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि गौ रक्षा, राष्ट्र संत अवेद्यनाथ की नौवीं पुण्यतिथि को प्रदेश स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मनाएगी तथा प्रांतीय अधिवेशन में भी गोरक्षा बढ़-चढ़कर के भाग लेगी.

बैठक को दीपक त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार यादव, मानवेंद्र सिंह ,गजेंद्र शर्मा, महेश प्रजापति, कमलेश सिंह, सतीश बामनिया, नीरज भारद्वाज, सोमेश तिवारी ,अजय जायसवाल, इंद्रदीप जैन, रजनी जौहर, मोहिनी बुंदेला, मधु गुप्ता, जूही द्विवेदी ,धन आचार्य, आभा अग्रवाल ,नीरज कुमार पाठक, भानु शर्मा, राजीव पांडे, सतीश कुमार ,आशुतोष त्रिपाठी, देव ठाकुर ,पुरुषोत्तम शर्मा, एसके द्विवेदी, जंग बहादुर सिंह ,उमेश श्रीवास्तव ,उमंग श्रीवास्तव , दीपक सेठ ,अजय मिश्रा, गौतम विश्वकर्मा ,बृजेश कुमार ,अनुज कुमार गुप्त, विनीत जी, प्रेमचंद दुबे ,अभिषेक मिश्रा, दिनेश कुमार मौर्य ,प्रमोद गिरी, अमित शर्मा, सौरभ , सनी पांडे ,अभिषेक जायसवाल, अनुराग चतुर्वेदी, गर्जन सिंह परमार ,राजीव शुक्ला ,राकेश लालवानी ,गोविंद शंकर ओझा, सुशील सिंह ,अमरनाथ ,रेडमी, सैमसंग ,गैलेक्सी ,दीपक कुमार, सनी विश्वकर्मा ,एसके भटनागर, बाबा दास ,धर्मवीर गुप्त , हरि चरण ,तेज प्रताप ,शिव शंकर, सिद्धार्थ कपूर ,संतोष यादव, अरुण कुमार द्विवेदी , दीप नारायण यादव ,विशाल पंडित, विद्यासागर ,विकास मिश्रा ,भूपेंद्र कुशवाहा ,अशोक तिवारी, यश राघव ,डॉक्टर अमरजीत ,अंबरीश सिंह ,राहुल चंदेल ,आशीष अग्रवाल ,अरुण व्यास ,ज्ञानेंद्र त्यागी ,गौरव वर्मा ,पंकज कुमार गौतम सहित 99 लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत कियेl

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
गोरखपुर: गोवंश की दुर्दशा बर्दाश्त नहीं करेगा महासंघ- मनोज कुमार प्रजापति..., varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SANDEEP KR SRIVASTAVA
29/08/2023
967
2
Google News + AMP Verified