जनपद मे कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, दो और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:- जैसे जैसे दिन ढ़लने शुरू हो रहे है, वैसे वैसे कोरोना मरीज़ो की सँख्या मे बेहताशा वृद्धि हो रहे है। ऐसा प्रतीत होता है कोरोना अपना घर समझ बैठा हो काशी को ,ताजे आकड़े के अनरूप जनपद के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा जी के अनुसार 2 नये कोरोना के मामले प्रकाश मे आये है । तीन दिन पहले सैम्पल लेकर जाँच के लिया भेजा गया था।
जब जांच की रिपोर्ट आयी तब सिगरा थाने पर तैनात 2 पुलसिकर्मी मे कोरोना वायरस की
पुष्टि हुई ।
जिसमे एक सिपाही प्रमुख थाने का है और दूसरा नगरनिगम चौकी से सम्बधित है। इस प्रकार अब तक कुल 11 पुलिसकर्मी को कोरोना महामारी ने अपना निशाना बना लिया है।
और जनपद मे कुल मरीज़ो की सख्या अब 60 हो गई है।
जिस प्रकार से कोरोना ने जनपद मे अपना रफ़्तार बढ़या तब से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है,इसी के चलते सभी दुकान, मण्डी, आवश्क वस्तुओ पर भी
प्रशासन ने रोक लगा रखा है। उसके उपरान्त कोरोना मरीज़ो की सँख्या मे इजाफ़ा चिन्ता का विषय बना हुआ है।