1 व्यक्ति मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:- मिर्जामुराद थाने के अन्तर्गत प्रतापपुर ग्राम मे रहने वाले व्यक्ति मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति मुंबई मे के एक गैराज में मकैनिक का कार्य करता था। जो 4 मई को अपने साले के साथ आया हुआ था।
तत्काल उपजिलाधिकारी राजातालाब द्वारा ईएसआईसी अस्पताल भेजकर मरीज की सेंपलिंग कराई गई। जब इसका रिपोर्ट आया तब इसमे कोरोना के लक्षड़ की पुष्टि हुई जिसके बाद इसेजिसको पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट मे किया गया।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
10/05/2020
277
1
