पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ़्तार,प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकाने का आरोप
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
जौनपुर:-पूर्वांचल के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार हुए। इन पर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजरप्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघम ने धनजंय सिंह के खिलाफ अपहरण और धमकी देने का आरोप लगाया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए जनपद पुलिस ने रात तकरीबन 2 बजे काली कुत्ती स्थित धनंजय सिंह के आवास पर छापा मारा कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।
जैसे ही उनके समर्थकों को इस बात का पता चला तो उनके बीच हड़कप मंच गया। और बहुत सारे कार्यकर्ता थाने पर पहुचने लगे।
*राजनीत मे है इनके काफ़ी अछे पकड़*
जब इन्होंने राजनीत मे क़दम रखा तो 2002 मे नीर्दल विधायक रहे है और बसपा के टिकट पर एक बार सांसद भी रह चुके है।
पूर्वांचल मे इनकी धाक काफ़ी बेहतर मानी जाती है।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
11/05/2020
530
1