नये सब्जीमण्डी की समयसारणी से नाराज ,सब्जी व्यापारियों ने सब्ज़ी फेकर जताया अपना विरोध
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-लॉकडाउन के नियमो की धज्जिया उड़ना पड़ा भारी। आये दिन सूचना मिल रही थी की सब्ज़ी मंडियों मे समाजिक दूरी का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है।
जनपद के जिलाधिकारी कौशल राजशर्मा जी ने सब्जीमंडी की समयसारणी ही खुलने व बन्द होने मे बदलाव कर दी। 10 मई से मंडियों औऱ दुकानों के खोलने का समय सारिणी बदलकर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया। फ़ीर किया था सब्जी व्यापारियों को यह नया समयसारणी नगवार गुज़री और इन्होंने इसका विरोध अपनी सब्ज़ी बेचकर किया।
सूचना पाकरकार्यवाहक चौकी प्रभारी अजय यादव ने सब्जी मंडी पहुँचकर व्यापारियों को समझाकर उनके विरोध को सम्पात करवाया।
मंडी अध्यक्ष गिरजा यादव व सब्जी व्यापारियों ने जिलाधिकारी को पत्रक लिखकर आग्रह किया है कि लमही मंडी लालपुर का समय प्रातः 4 बेज से सुबह 11 बजे तक कर दिया जाये ।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

