मिसकॉल से हुआ प्यार, युवक पैदल ही अहमदाबाद से चलकर आया अपनी प्रेमिका से मिलने
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : प्यार अँधा होता है सुना है मैने, जिसको इश्क़ हो जाता है आग हो या पानी दिन हो या रात उसमे कोई फ़र्क़ नजऱ नही आता है।
ऐसे ही एक प्रेम कहानी शुरू हुई मिसकॉल से अहमदाबाद से एक बार ग़लती से वाराणसी मे रहने वाली युवती पर कॉल लग गया था।
फिर क्या था मिसकॉल दो दिलो के मिलन का माध्यम बना और दोनो एकदूसरे के हो गये।
प्यार इतना परवान चढ़कर बोलने लगा की युवक अपनी प्रेमिका से मिलने अहमदाबाद से लॉकडाउन का धज्जिया उड़ाते हुये पुलिस प्रशासन से बचते हुए पैदल ही चलकर युवती से मिलने आ गया।
इधर से युवती भी अपनी साईकल लेकर युवक से मिलने के निकल पड़ी। युवती की मां ने कॉफी खोजबीन की जब युवती नहीं मिली तो इन्होंने मिर्जामुराद थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी।
जब पुलिस ने छानबीन की कर युवती की तलाश शुरू की तब युवती का मोबाइल लोकेशन लंका क्षेत्र में मिला।
उसके बाद प्रशासन ने दोनो प्रेमीयुगलों को पकड़ लिया।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

