बजरडीहा चौकी क्षेत्र में लगी आग, चौकी इंचार्ज अजय प्रताप यादव ने अपनी सूझबूझ से बचाई दो लोगों की जान
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : कोरोना वायरस के इस महामारी में पूरे देश में डर और भय का माहौल कायम है जिसके वजह से रोड पर सिर्फ लोग जरूरत अनुसार निकाल रहे हैं। वहीं पुलिस का एक अलग चेहरा लॉकडाउन के दौरान सामने आ रहा है। जिसमें पुलिस पूरे लॉकडाउन में सराहनीय कार्य करती आ रही है। मामला है सूबे के जनपद वाराणसी का जहां आमतौर पर पुलिस और जनता के बीच कोई न कोई मतभेद बना रहता है जिससे पुलिस और जनता के बीच के संबंध अच्छे नहीं हो पाते। वहीं आज इन सारे मुद्दों से ऊपर उठ कर बजरडीहा चौकी इंचार्ज अजय प्रताप यादव द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया जिसमें बजरडीहा चौकी क्षेत्र में गैस सिलिंडर लीकेज होने के कारण लगी आग के कारण दो लोग निहालुद्दीन उम्र 60 व आफरिद्दीन उम्र 15 झुलस गए जिनको बजरडीहा चौकी इंचार्ज ने सूझबूझ से रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया।
इस घटना के संबंध में आगाज इंडिया न्यूज़ की चौकी इंचार्ज अजय प्रताप यादव से बात हुई जिसमें उन्होने बताया कि मैं चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहा था उसी दौरान मुझे सूचना मिली की क्षेत्र में कहीं आग लगने की खबर है तो मैंने तत्काल उस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचा और आग बुझाने में मदद कर गई चौकी इंचार्ज अजय प्रताप यादव के इस सराहनीय कार्य की प्रसंसा पूरा पुलिस महकमा और मीडिया कर रहा है।