बस ड्राइवरों का धैर्य दिया ज़वाब, परिवहन विभाग के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद मे परिवहन परिवहन विभाग के निरकुंश रवये से छुब्ध होकर बस चालको कैण्ट पर धरने पर बैठ गये है।
चालको ने आरोप लगया अधिकारी सुबह 7 बजे बुला लेते है हम लोगों को और जोत कर काम लेते है।
और खाने पीने के नाम पर कुछ नही देते है। जब हम लोग बस लेकर चलते है तब पथ मे समाजसेवकों के माध्यम से जो फ़ूड पैकेट्स कभी मिल जाता है तो हम लोगों का काम चल जाता है। लॉकडाउन सारे होटल ,ढाबे, दुकान बन्द पड़ी है ऐसे समय मे हम लोगों कहा खायगे।
जनपद मे हर काम धरना देकर करना पड़ा रहा है आज के समय बड़ी विकट समस्या है दोषी अधिकारी के ख़िलाफ़ सरकार सख्त कार्रवाई करे।
बस संचालको का साफ कहना है की मजदूर ट्रेन से आये या कोई और चीज से जब तक हम लोगों की माँग नही मानी जायेगी हम लोग बस लेकर नही जायेगे।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
15/05/2020
421
1