काशी विद्यापीठ के छात्र नेता ने गाजीपुर में किया राहत सामग्री का वितरण
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
*काशी विद्यापीठ के छात्र नेता ने गाजीपुर में किया राहत सामग्री का वितरण*
ग़ाज़ीपुर:-वैश्विक महामारी महामारी कोरोना के रोकथाम के दृष्टिगत संपूर्ण भारत आज लाक डाउन की स्थिति में है । इस समय सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना गरीब, मजदूर, किसान और ठेला रेहडी लगाने वाले कर रहे हैं । ऐसे में मानवता की मिसाल पेश करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता मनीष चौधरी ने गाजीपुर में 200 से अधिक राहत सामग्री पैकेट का वितरण कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की कोशिश की है। लाक़डाउन का दंश झेल रहे गंगा की रेत पर ककड़ी तरबूज की खेती करने वाले किसानों तक राहत सामग्री पहुंचा कर उनकी तकलीफों को कम करने का सार्थक प्रयास किया है । राहत सामग्री वितरण के दौरान छात्र नेता मनीष चौधरी ने लोगों से कहा कि राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा और यदि आपके क्षेत्र में कोई भी भूखा हो तो मुझे तत्काल सूचित करें । मनीष चौधरी का यह संकल्प कोरोना के खिलाफ जंग में अमोघ अस्त्र साबित होगा । राहत सामग्री का वितरण गाजीपुर के लंका, रोजा, सिकंदरपुर ,पीरनगर ,खजुरिया और पुलिस लाइन में किया गया। इस अवसर पर सहयोगकर्ता के रूप में डब्ल्यू सिंह यादव, मोहन कुमार रावत, दीपक यादव, अरविंद, सत्यम, जेनिश आदि मौजूद रहे।