फर्जी कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार,45 करोड़ रुपये की धोखाधाड़ी से लूटने आरोप
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:- पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट व थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा कैसीटा कम्पनी के नाम पर अलग से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को बहला फुसलाकर व एजेन्ट बनाकर तथा 5 वर्षों में पैसो को दोगुना करने के नाम पर लोगों से 40 से 45 करोड़ रूपये गबन व धोखाधड़ी करने वाले कैसीटा कम्पनी के मैनेजर धर्मेन्द्र कुमार को पाण्डेयपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्त धरमेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोगों ने अवेसम कम्पनी एवं कैसीटा कम्पनी बनाकर अवेसम इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड रजिस्टर्ड आफिस लालबाग हजरतगंज जनपद- लखनऊ में रजिस्ट्रेशन कराकर जनता का पैसा जमा कराते है तथा 5 वर्षों में दोगुना करके पैसा वापस करने की लालच देते हैं और आम जनता में से एजेन्ट बनाकर वाराणसी के क्षेत्रवार रोहनियां, बछाव, मण्डुवाडीह, ऐढे व विभिन्न जगहों से 40 से 45 करोड़ रुपये हम लोगों नें एक टीम बनाकर गबन किया है।
अभियुक्त ने बताया कि मेरे कुछ साथी इसी मुकदमें में जेल जा चुके हैं। हम लोग अधिक पैसा कमाने के चक्कर में एक टीम बनाकर यह कार्य लगभग सन् 2012 से कर रहे हैं जब कुछ लोगो का पैसा 5 वर्ष की अवधि पूर्ण हो गयी तो लोग हम लोगों से पैसा मांगना शुरू कर दिया। जिसप हमलोगों ने पैसा देने वालों को टरकाना शुरू कर दिया, इसी बीच हम लोगों के खिलाफ थाना कैण्ट पर अभियोग पंजीकृत हो गया था तथा उसमें बहुत से मेरे साथी जेल जा चुके है। इसी डर से मैं फरार चल रहा था। गिरफ्तार
मामले के संबंध में कैंट पुलिस द्वारा अभियुक्त पर फ्रॉड, धोखेधाड़ी ते मामसे में धारा 420, 406, 419, 467, 468, 471,120बी, 34, 201, 504, 506 के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वालों में मोहम्मद मुश्ताक अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट, प्र0नि0 अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल रामप्रसाद यादव, कांस्टेबल संतोष वर्मा, कांस्टेबल रामानन्द यादव शामिल हैं।