AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SHASHIKESH TIWARI 🕛 19 MAY 2020 ⚡ 707

टूटा रिकॉर्ड ,जनपद में कोरोना विस्फ़ोट 14 व्यक्ति मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी:-जनपद मे इस बार कहे तो कोरोना विस्फ़ोट हो गया है।कोरोना रूपी महामारी रुकने का नाम नही ले रही है।आज का दिन जनपद वासियो के लिये बुरी खबर लेकर आया। कोरोना व्यक्तियों की जब रिपोर्ट आयी तो सभी सन रह गये। एक दो नही बल्कि 14 व्यक्तियों मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।जिसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में हाहाकार मचा हुआ है। पहले ये संख्‍या 4 बतायी गयी थी। वाराणसी के जि‍लाधि‍कारी के अनुसार कुल 14 लोग मंगलवार को कोरोना संक्रमि‍त पाये गये हैं।
जनपद वाराणसी में सोमवार देर रात 3 व मंगलवार 56 यानी कुल 59 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। इसमें 45 परिणाम नेगेटिव हैं। देर रात के 3 एवं आज के 11 परिणाम पॉजिटिव आए हैं। इस प्रकार जनपद में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

14 नए केसों में 3 का संबंध पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए ए.डी. स्वास्थ्य वाराणसी मंडल के ऑफिस में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिवार से है, जिसमें से एक 30 वर्षीय उनकी बहू एवं दो बेटे जिनकी उम्र 34 से 30 वर्ष है। इन सभी का संबंध जमालीपूरा थाना जैतपुरा हॉटस्पॉट से है।

4 मरीजों का संबंध शिवाला अस्सी थाना भेलूपुर हॉटस्पॉट में पॉजिटिव आए बीएचयू के रिटायर्ड आयुर्वेदाचार्य के परिवार से है। इसमें एक उनका 48 वर्षीय बेटा, एक 43 वर्षीय बहू, एक 16 वर्षीय पौत्र एवं एक 17 वर्षीय पौत्री शामिल है।

सात अन्य मरीजों में 6 मुंबई से एवं 1 पुणे से वापस आया है। इन 7 मरीजों में 3 का संबंध थाना चौबेपुर से, अन्य 4 थाना चोलापुर, फूलपुर ,बड़ागांव, एवं लोहता से संबंधित है।

7 मरीजों में एक 34 वर्षीय ग्राम गदर थाना चोलापुर निवासी मरीज बस द्वारा मुंबई से वाराणसी आया एवं ईएसआईसी में जांच कराकर सैंपल दिया। यह मरीज मुंबई में सर्जिकल आइटम बनाने का कार्य करता था।

दूसरा 40 वर्षीय मरीज जो की ग्राम रुस्तमपुर थाना चौबेपुर का निवासी है, ट्रेन से जौनपुर एवं वहां से बस द्वारा वाराणसी आया एवं ईएसआईसी अस्पताल में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया। मुंबई में यह लेबर का कार्य करता था।

34 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम रतनपुर थाना फूलपुर का निवासी है। मुंबई में यह कारपेंटर का काम करता था। यह मरीज पिकअप द्वारा मुंबई से वाराणसी वापस आया एवं ईएसआईसी अस्पताल में जांच के उपरांत इस का सैंपल लिया गया।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
टूटा रिकॉर्ड ,जनपद में कोरोना विस्फ़ोट 14 व्यक्ति मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई
, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
19/05/2020
575
2
Google News + AMP Verified