TIK TOK को प्रतिबन्धित करने की माँग, सोशल मीडिया पर जोर शोर से उठ रहा है
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
TIK TOK को प्रतिबन्धित करने की माँग, सोशल मीडिया पर उठ रही है
वाराणसी:-कोरोना काल मे अगर सबसे अधिक विषय वस्तु चर्चा मे है तो वो है tik tok ।
लोगों सोशल मीडिया पर लोग इसे चीन की साजिश बताकर देश के अंदर धार्मिक उन्मूलन का इसे दुश्मन मान रहे है।
लोग दवा कर रहे है की इस साइट पर अनेकों विवादित वीडियो बनाकर हिन्दू जनभावना के साथ खेला जा रहा है।
यह हमारी सभ्यता संस्कृति नष्ट कर देगा।यहा तक की हककित है जब देश कोरोना काल से गुजर रहा तब भी tik tok सरकार की नितियो का दुष्प्रचार विदेशो से वीडियो बनाकर tik tok के माध्यम से किया जा रहा था।
जो लोग भी वक़्त रहते इस ऐप्प की साज़िश को समझ गये है वो खुद दुसरो लोगों को मोबाइल फ़ोन से हटा के लिये बोल रहे है।
यही कारण है की विगत दिनों मे इस app रेटिंग पॉइन्ट काफी गिर गया।
अगर इसी तरह चलता रहा तो यह ऐप्प स्वतः ही देश मे सम्पात हो जायेगा।