राम मनोहर पी जी कॉलेज की मनमानी,तय फ़ीस से 450 रु अधिक वसूल रहे हैं
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद व जनता जहा कोरोना के कहर से अभी उठी नही की दूसरी ओर तय मानक फ़ीस से अधिक राम मनोहर पी जी कॉलेज प्रशासन द्वारा फ़ीस वसूलने का मामला सामने आया है । छात्रों ने आरोप लगया है की
सेमेस्टर के समस्त छात्र,छात्राओ से 1850 की जगह 2300 रुपए लिए जा रहे है। कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1850 रुपये के आदेश दिए हैं,, पर सभी छात्रों से 450 अधिक लिये जा रहे।ऐसे फ़ीस देने मे मुश्किल हो रही है और उलटे छात्रों पर दबाव बनाकर ज़बरन फ़ीस जमा कराया जा रह हैं।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
21/05/2020
676
3