AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SHASHIKESH TIWARI 🕛 22 MAY 2020 ⚡ 1152

राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।


वाराणसी:-बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश की बैठक आज बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के माननीय श्रीअध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र नगरहा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे सर्वसमति से निर्णय लिया गया की माननीय उच्च न्यायालय,इलहाबाद द्वारा जनहित याचिका सँख्या 569/2020 में आदेश पारित किया जा चुका है उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति ,लखनऊ को निर्देशित किया गया है क़ि प्रदेश को त्वरित आर्थिक सहायता मुहैया करायेगी।
बैठक में यह निश्चय किया गया की बार कॉउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश की आगामी सामान्य बैठक दिनांक 13.06.2020 को तथा माननीय अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष एवं समितियों का चुनाव दिनांक 14.06.2020 का होगा।
यह भी निश्चय किया गया है की बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के माननीय सदस्य व पूर्व अध्यक्ष श्री बलवन्त सिंह सदस्य सचिव का कार्यभार देखगें।
यह निश्चय किया गया क़ी निलम्बित सचिव डा.रामजीत सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस दिया जाये जिसका ज़वाब वह नोटिस प्राप्ति के 15 दिवस के अन्दर कार्यालय मे प्रस्तुत करेंगे तथा उसके बाद सदन मे प्रकरण ऱखकर अग्रिम लिया जायेगा।
उपरोक्त बैठक में माननीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मिश्र नगरहा, निवर्तमान अध्यक्ष श्री हरिशंकर
सिंह ,बार काउंसिल के सदस्य -गण सर्व श्री बलवन्त सिंह,सदस्य-सचीव, श्री अब्दुल रजाक खाँ
रोहिताशव कुमार अग्रवाल,श्री मधुसूदन त्रिपाठी,श्री पाचूँ राम मौर्य, श्री अरुण कुमार त्रिपाठी
श्री अमरेंद्र नाथ सिंह,श्री अजय कुमार शुक्ल,श्री अजय यादव,श्री जानकी शरण पाण्डेय,श्री शिव किशोर गौंड,श्री अखिलेश कुमार अवश्थी, श्री श्रीश कुमार मेहरोत्रा,
श्री जयनारायण पाण्डेय,श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री अंकज मिश्र,श्री राकेश पाठक, श्री प्रशांत सिंह अटल,एवं परेश मिश्र उपस्थित रहे।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश 
 जनपद  प्रयागराज
, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
22/05/2020
937
2
Google News + AMP Verified