गोमांस तस्कर के 4 आरोपी गिरफ़्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-थाना जैतपुरा क्षेत्र के अंतगर्त गोमांस तस्करी व भैंस तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए थाना जैतपुरा पुलिस ने सख़्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रशासन के अनुसार
1-सोना पुत्र जब्बार निवासी जे-17/169ए-4 शक्कर तालाब थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी,
2-वसीम अहमद पुत्र मो. अनवर निवासी जे-17/169-ए -4 शक्कर तालाब थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी, 3-मो0 शमशेर उर्फ सानू पुत्र स्व. मो. सलीम निवासी जे-17/165 शक्कर तालाब थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी,
4-मो0 अनवर कुरैशी पुत्र स्व0 मो0 सुलेमान निवासी जे0-169-ए-4 शक्कर तालाब थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी,
5-मो0 अशफाक उर्फ जानू पुत्र मो0 अनवार निवासी जे-17/164 शक्कर तालाब थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी,
6-मुमताज पुत्र अनवर खाँ निवासी छित्तनपुरा हनुमानफाटक थाना आदमपुर जिला वाराणसी
इन सभी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 82/2020 धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द निवारण अधिनियम-1986 के तहत केस पंजीकृत किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए इनमें से चार अभियुक्तों को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ़्तार अभियुक्तों में
1. मो0 शमशेर उर्फ सानू पुत्र स्व0 मो0 सलीम निवासी जे0-17/165 शक्कर तालाब थाना जैतपुरा ।
2. मो0 अनवर कुरैशी पुत्र स्व0 मो0 सुलेमान नि0 जे-169-ए-4 शक्कर तालाब ।
3. मो0 अशफाक उर्फ जानू पुत्र मो. अनवार निवासी जे-17/164 शक्कर तालाब थाना जैतपुरा ।
4. मुमताज पुत्र अनवर खाँ निवासी छित्तनपुरा हनुमानफाटक थाना आदमपुर जिला वाराणसी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा शशि भूषण राय, सब इंस्पेक्टर सौरभ आर्य, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश सिंह, कांस्टेबल सुखसिंह शामिल रहे।