फेसबुकिया दोस्ती के चक्कर में बुरी फँसी विवाहिता,दर्ज़ करायी FIR
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जनपद मे सोशल मीडिया के सहारे साइबर क्राइम लगतार बढ़ते जा रहे है। प्रशासन के लगातार जागरुक करने के बाद भी इस पर अंकुश लगता नजऱ नही आ रहा है।
एक बहुत ही अजीबो ग़रीबो मामला प्रकाश मे आया है, यह मामला वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत पांडेयपुर नई बस्ती क्षेत्र का है जहां एक विवाहिता को
फेसबुक पर बैंगलूर मे रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गयी और बात आगे बढ़ गयी और दोस्ती व्हाट्सअप तक पहुँच गयी और कुछ तस्वीरों का भी आदान प्रदान हुआ।
विवाहित का कहना है की अब वह युवक मेरे तस्वीरों व MSG का गलत इस्तेमाल करता है।
और व्हाट्सअप पर अश्लील बाते करता है और धमकी भी देता है, मेरे फोटो को रिस्तेदारो के साथ भी शेयर करता है और अब मेरे ससुराल मे भी फोटोग्राफ भेजने का धमकी देता है।
विवाहिता ने युवक का नाम अनुज त्रिपाठी बताया है जिसके बाद कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की तहरीर पर उक्त युवक के विरुद्ध धारा 67 आईटी एक्ट व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर के आगे आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

