AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SHASHIKESH TIWARI 🕛 24 MAY 2020 ⚡ 642

जनपद में पशु तस्करी का खेल नही रुक रहा है,23 पशुओ का वध करने ले जा रहे 2 तस्कर गिरफ़तार

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी:-जनपद पशु तस्करी का खेल रुक नही रहा है,आये दिन पशुओ को निर्दतापूर्वक हत्याये हो रही है। सम्पूर्ण लॉकडाउन मे भी पशु तस्करो के हौशले बढ़े हुए है । पर प्रशासन के सख्ती के वजूद आज जनपद मे तस्करी के पनपते हुये बहुत बड़ा आज पशु तस्करी का खेल उज़ागर हुआ है।
थाना कैण्ट पुलि‍स ने दो टाटा 207 वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूंसे गये 23 पशुओं को मुक्‍त कराते हुए दो तस्‍करों को गि‍रफ्तार कि‍या है। पुलि‍स के अनुसार पशुओं को अलईपुर सि‍टी स्‍टेशन के पास कत्‍ल के लि‍ये ले जाया जा रहा था।
सब इंस्‍पेक्‍टर राजकुमार पाण्डेय अपने हमराह पुलि‍स बल के साथ पाण्डेयपुर चौराहा पर मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो वाहन टाटा 207 से पड़वा व भैसों को क्रूरता पूर्वक लादकर मकबूल आलम रोड के तरफ से आ रहे है और अलईपुर सिटी स्टेशन के पास पशुओं को काटने के लिए ले जा रहे हैं,
मुखबि‍र के अनुसार दोनों टाटा 207 के आगे एक मोटर साइकिल चल रही है। जो पुलिस से बचने का रेकी करते हुए आ रही है।
प्राप्त सूचना पर विश्वास करते हुए सब इंस्‍पेक्‍टर राजकुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ मकबूल आलम रोड पर आकर देखा दो टाटा 207 वाहन बड़ी तेजी से हुकुलगंज की ओर जाती हुई दिखाई दी, जिनका पीछा कर ताडीखाना तिराहे पर ओवरटेक कर रोक लिया गया। इस बीच मौका पाकर रेकी कर रहा मोटर साइकिल सवार व्यक्ति भाग निकला।

पुलि‍स ने वाहन संख्‍या UP65 BT 3937 व UP65 GT 1183 टाटा 207 वाहनों को चेक किया गया तो वाहनों में कुल 17 पड़वा व 5 भैंस के पैरो को तथा गर्दन को बुरी तरह से बाँधकर वाहन में एक-दूसरे के ऊपर बैठाया गया था, जानवार दर्द से कराह रहे थे।

इस सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्त इनामुल अहमद पुत्र महफूज अहमद व जान मुहम्मद पुत्र इसहाक नट को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त इनामुल अहमद द्वारा बताया गया कि हम लोग के आगे मोटर साइकिल से जो चल रहा था उसका नाम रूखसार कुरैशी है। वो बहेलिया टोला थाना आदमपुर का रहने वाला जिसका हम लोग मवेशियो को काटने के लिए चौबेपुर से पुलिस से बचते-बचाते हुए अलईपुर सिटी स्टेशन ले जा रहे थे मगर यहां पकड़ लिये गये।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
इनामुल अहमद पुत्र महफुज अहमद नि0-ग्रा0- पड़ाव चौरहट थाना मुगल सराय चन्दौली उम्र 30 वर्ष।
जान मुहम्मद पुत्र इसहाक नट ग्रा0-मझौली कोटिसा थाना सैदपुर कोतवाली-गाजीपुर 25 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, सब इंस्‍पेक्‍टर राजकुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर, कांस्‍टेबल शिव कुमार प्रसाद, कांस्‍टेबल अजय कुमार मिश्र, कांस्‍टेबल मनोज कुमार राय व कांस्‍टेबल रंजीत कुमार थाना कैण्ट वाराणसी शामि‍ल रहे।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
जनपद में पशु तस्करी का खेल नही रुक रहा है,23 पशुओ का वध करने ले जा रहे 2 तस्कर गिरफ़तार
, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
24/05/2020
451
1
Google News + AMP Verified