लॉकडाउन के कारण होने वाली,BHU के प्रवेश परीक्षा पर पुनः एक बार रोक लगीं।
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी:-जनपद में कोरोना का कहर दिनप्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना ने सबसे अधिक visuvidyaly की आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को अधिक प्रभावित किया है।
लाखों छात्र व छात्राये ज़ो BHU में दाखिला लेने सपने सजोय है उन्हें थोड़ा और इन्तज़ार करना पड़ेगा कियोंकि प्रवेश परीक्षा के आयोजन पर रोक लगया है बिना कोई नई संसोधित समय सारणी पेस किये हुए।
विश्विद्यालय क़ी तरफ़ से 26 अप्रैल से 29 मई तक देश के 202 स्थानो पर प्रेवश परीक्षा कराने ले समय सारणी भी जारी की गयी थी।
पिछले दिनों लॉकडाउन बढ़ने की वज़ह से 26 अप्रैल से 10 मई तक की प्रेवश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
लॉकडाउन 4.0 लगने की वजह से अभी प्रेवश परीक्षा की कोई नयी समय सारणी नही आयी है जैसे ही आएगी आपको बता दी जायेगी
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SHASHIKESH TIWARI
26/05/2020
423
3